Posts

New arrival shoes

Image
New arrival shoes

Nike shoes coming soon

Image
Nike shoes coming soon at muskaan footwear

muskan footwear at 50% less thise month on shoes

muskann footwaer 50%less thise month only plz come soon and 

पल-पल बदलते मौसम में गुनगुना पानी सेहत के लिए रामबाण औषधि है। आइए जानते है गुनगुना पानी पीने से क्या होते है फायदे-

Image
1.  हर वक्त थके-थके रहते हैं और कुछ भी काम करने के बाद थकान हो जाती है तो रोज सुबह गुनगुना पानी पीएं। इससे शरीर में रक्त का संचालन बढ़ेगा और रक्त की गति में आ रहे अवरोध दूर होंगे। 2.  सुबह-सुबह एक गिलास गुनगुना पानी पुरानी से पुरानी कब्ज को जड़ से खत्म कर देता है। बस इसे सुबह उठने के साथ ही लेना है। 3.  स्किन पर रैशेज पड़ गए हैं या त्वचा सिकुड़ रही है तो रोज सुबह गुनगुना पानी आरंभ कर दें। इससे त्वचा का सिकुड़ना बंद होगा और रैशेज में आराम मिलेगा। 4.  मुंहासों और ब्लैकहैड्स से परेशान हैं तो रोज सुबह गुनगुना पानी पीएं। इससे त्वचा के रोमछिद्र खुल जाएंगे और त्वचा खुलकर सांस ले सकेगी। 5.  सरदी जुकाम में गुनगुना पानी रामबाण है। इसके होने पर सबसे पहले गुनगुना पानी पीना शुरू कर देना चाहिए। इससे गले की नसे खुलती है और खराश इत्यादि में आराम मिलता है। 6.  अगर कई दिनों से भूख न लग रही हो और दिल मितलाया सा रहता हो तो गुनगुने पानी में काली मिर्च, नमक और नींबू डालकर शिकंजी बनाएं और रोज पीएं। इससे भूख खुल जाएगी और मितली आना बंद हो जाएगा। 7.  ग...